Sonakshi Sinha की वेडिंग तस्वीरे हो रही है वायरल – जहीर इकबाल के साथ…

आखिर में वह घड़ी आ गई सोनाक्षी सिन्हा और उनके बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने हमेशा के लिए अपना जीवन साथी थाम लिया। सोनाक्षी और जहीर ने आखिरी में शादी कर ली है। सोनाक्षी ने अपनी शादी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से शेर की है। जिसमें कई सारे फोटोस और वीडियो देखने को मिलते हैं। उन सभी फोटोस और वीडियो में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

sonakshi sinha wedding

Also Read This : Karan Singh Grover ने 2 तलाक के बरेमे अपनी चुप्पी तोड़कर कहा “जो हुआ वो…

एक फोटो में जाहिर सोनाक्षी के साथ डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जहीर और सोनाक्षी के चेहरे पर शादी की साफ-साफ खुशी नजर आ रही है। उस फोटो में सोनाक्षी ने अपने पिताजी शत्रु सिंह का हाथ पकडा है। और शादी की खुशी में हुए खिल खिलाकर हंस रही है। हालांकि उनके पिताजी शत्रु सिन्हा के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी कहीं नजर नहीं आ रही है। हो सकता है वे इस शादी से खुश नहीं है।

Also Read This : नाना पाटेकर ने खुद पर लगे तनुश्री Rap Case केस पर 2 साल बाद किया खुलस और बोले “जो हुआ…

दूसरी फोटो में जाहिर सोनाक्षी के हाथों को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। जिनमें दोनों के चेहरे पर एक प्यारी हंसी नजर आ रही है जिससे वे दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। साथी में सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ओर एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें जहीर और सोनाक्षी एक दूसरे के बाहों में है।

sonakshi sinha wedding

Also Read This : कल्की 2898 एडी फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही अमेरिका में 2 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली

सोनाक्षी अपनी शादी के मौके पर सफेद रंग की साड़ी पहनी है बात करें उनकी साड़ी की तो सोनाक्षी की साड़ी में चिकनकारी गिरी देखने को मिलती है और गले में हैवी डायमंड सेट पहना है जिसमें मोती नजर आ रहे हैं। बालों में और रौनक के लिए उन्होंने गजरा पहनना है। इस आउटपुट मे वे नजर आ रही है। बात करे जाहीर के आउट फिट की तो जाहीर ने सफेद रंग का कुर्ता पहना है जिसमे चिरंकारी गिरी देखने को मिलती है।

sonakshi sinha wedding

इस पिक्चर को सोनाक्षी सिन्हा शेयर करते हुए वे कहती है ” आज के दिन 7 साल पहले 23 जून 2017 को हमने एक – दूसरे के आंखों में अपना प्यार देखा और उसे समय जीवन भर साथ रखने का फैसला किया इस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों से मार्गदर्शन किया है इस प्यार ने हमें हमारे दोनों परिवार और हमारे दोनों देवताओं को एक साथ लाया है। हमारे माता-पिता और भगवान की दया से आज हम पति पत्नी हो गए है। यह प्यार उम्मीद और सभी खूबसूरत चीज है और इसे हम लेकर चलेंगे।” सोनाक्षी सिन्हा को उनकी सभी फैंस की बधाइयां मिल रही है। हमारी तरफ से भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को उनकी शादी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Also Read This : “Old is Gold” Honey Singh का आगया बुढ़ापा देखे नया लुक

Also Read This : बॉलीवुड मे हुआ बवाल! जैकी भगनानी ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ के खिलाफ बहिष्कार की मांग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top