अपने धंधे से बनाता है 1 Cr हर महीने Satish Roy co founder of -Enjoy Kara Do

Satish Roy और पीयूष गुप्ता ने मिलकर एक कंपनी शुरू की है और उसे कंपनी की मदद से वे हर महीने एक करोड़ से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं, सतीश राय को हमने कई दफा अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखा है जैसे यूट्यूब पर इंस्टाग्राम पर उनकी रियल वायरल होती है और टीवी सीरियल के साथ-साथ कई वेब सीरीज में उन्होंने काम किया है।

जब इंस्टाग्राम पर उनके अच्छे फॉलोअर्स हो गए तब उन्होंने एक अपना बिजनेस शुरू करने का सोचा ओर कुछ ही दिनों में अपने को फाउंडर के साथ उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी शुरू कर दी। उसी ट्रैवल एजेंसी से वह काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं। उनकी टीम में लगभग 15 से ज्यादा लोग काम करते हैं इस ट्रैवल एजेंसी की वजह से उन 15 लोगों का घर चलता है। इसी वजह से इकोनामी स्ट्रॉन्ग होती है।

Satish Roy ने अपने Business की शुरू कैसे है ?

कोई भी इंसान इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स होने के बाद अपना एक ब्रांड बनाने का सोचता है जिसमें वह टी-शर्ट,परफ्यूम जिसे अलग-अलग नीच काम करता है लेकिन सतीश राय एक अलग बिजनेस आयडिया पर काम किया जो काफी डिफिकल्ट है।
जब उन्होंने ट्रैवलिंग के बारे में सोचा तब उनके एक दोस्त पियूष जो आज उनके कंपनी के फाउंडर है वह पहले से ही वही काम कर रहे थे। उन्होंने अपनी एक साइड बनाई थी जिसके साथ दो लोग काम कर रहे थे। सतीश ने पियूष से कहा हम दोनों साथ मिलकर ब्रांड बनाते है। तब जाकर उन्होंने एक नए ब्रांड की शुरुआत की जिसका नाम Enjoy Kara Do है। बिना सोचे समझे तुरंत दिवाली के शुभ अवसर पर धनतेरस में साइट को लांच कर दिया।

AspectInformation
NameSatish Ray
FounderEnjoy Kara Do
Co – Founder [name]Piyush Gupta
Income1Cr /per month
Instagram family880k +
Instagram IDsatishray_

पहली सेल कब हुई थी ?

जैसे कि हमने देखा कि उन्होंने दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी साइट शुरू कर दी। एक नई कंपनी होने के कारण उन्होंने एड्स शुरू कर दिए। जिसका परिणाम उन्हें काफी बेहतरीन मिला। एड रन करने की वजह से उन्हें पहले ही दिन 928 लीड्स मिली। जो बेहद आचार्य जनक बात है।

Satish Roy
Satish Roy

उन्होंने अपनी पहली सेल करने के लिए 18 लोगों मिले। वैसे वे सभी 18 लोग एक ही फैमिली के थे, जो सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। पहले सेल की वजह से उन्हें 4.5 लाख का मुनाफा हुआ। हालांकि इस टूर में उन्हें कई लोगों को पैसे देने थे, लेकिन उनकी पहली से 4.5 लाख रुपए हुई थी|

सतीश राय life journey Story

सतीश राय यह एक कंटेंट क्रिएटर है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल में एक्टर के तौर पर की थी। बाद में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसमे भी कॉमेडी के और एंटरटेनमेंट की वीडियो अपलोड करते थे। कुछ समय के बाद उन्होंने जब इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग पर चल रहा था, तब उन्होंने अपना एक इंस्टाग्राम पेज बनाया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एंटरटेनमेंट पर वीडियो बनाएं लोगों को काफी पसंद आने लगी। जिसकी वजह से इंस्टाग्राम पर उनके आज 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।

आज उनकी एक ट्रैवल एजेंसी है। उसे ट्रैवल एजेंसी में 15 लोग से ज्यादा काम करती है, उस कंपनी के फाउंडर सतीश राय और को फाउंडर पियूष गुप्ता है। इस ट्रैवल एजेंसी की मदद से वह हर महीने एक करोड रुपए रेवेन्यू बना रहे हैं। उनका मिशन है कि इस साल 12 से 13 करोड़ रेवेन्यू बनाना। तीन से चार महीने में उन्होंने अपना एक अच्छा बिजनेस बनाया है।

कंपनी चलाने में क्या चैलेंज मिले ?

नई कंपनी बनाना यानी एक नया ब्रांड बनाना। सबसे पहले उनको अपनी एक वेबसाइट बनाने में दिक्कत हुई। एक कंपनी बनाना यानी एक टीम के साथ काम करना। लेकिन सही टीम ढूंढना यह एक मुश्किल काम है और उससे भी मुश्किल है उसे टीम को संभालना। कंपनी के सभी पैसे इन्वेस्ट करने में चले जाते तो 1 तारीख को जब लोगों की पेमेंट का वक्त आता है तब सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। यह सभी बाद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कही है।

निष्कर्ष

सतीश अपनी कंपनी शुरू करने के लिए पीयूष की मदद ली है आज वे उस कंपनी के को फाउंडर है। एक काम टीम के साथ काम करने से वह काम जल्दी खत्म होता है। इस लेख में हमने सतीश भाई के बारे में और उनकी नई कंपनी के बारे में बात की है। हम आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी। जो आपकी जिंदगी में एक अलग रास्ता बनायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top