आज की जमाने मे लोग कई तरीखोंसे पैसे बना रहे हैं कोई यूट्यूब से कमाता है, कोई ब्लॉगिंग से, ड्रॉप शिपिंग से और कोई फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाता है। झारखंड के एक छोटे से गांव से आने वाला Samir Gupta आज हर महीने कमाता है लाखों रुपए, समीर ने अपने 3 साल के करियर में ऑनलाइन तरीके से 46k डॉलर कमाई है यानी भारतीय रुपीस में 38 लाख रुपए कमाए हैं।
समीर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। उनके पापा टीचर्स है जो काफी जगह ट्यूशन लेते हैं और स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं। उनके गांव में एक स्कूल था जिसमें उनके पिताजी ₹400 हर महीने तनखा पर स्कूल में पढ़ने जाते थे। स्कूल के साथ-साथ में ट्यूशन भी लेने लगे। कुछ समय के बात उन्होंने अपना ही एक स्कूल शुरू कर दिया जिसकी वजह से उन्होंने ठीक-ठाक पैसे मिल रहे थे। उन्होंने अपनी इंटरव्यू में कहा है कि उन पैसों से वह सिर्फ अपना घर चला था।
Aspect | Information |
---|---|
Name | Samir Gupta |
Father | Teacher |
Income | 4 – 6Lakh / per month |
Work | Freelancer |
Samir Gupta ने ऑनलाइन जर्नी कैसे शुरू की?
समीर पढ़ाई में अच्छे थे। उन्होंने 12th के बाद JEE करने के लिए 1 साल का ड्रॉप लिया, Vns DNS School Jharkhand मैं उनकी पढ़ाई हुई उसी समय पढ़ाई करने के लिए उनकी बुआ ने उन्हें ₹25000 दिए। उन पैसों से उन्होंने 21000 हजार का एक सेकंड हैंड लैपटॉप लिया, जिससे वे पढ़ाई भी करती थे और साथ-साथ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इनके बारे में गूगल पर सर्च करते रहते।
YouTube : उनके पिताजी एक टीचर थी इसी वजह से उसकी वजह से उन्हें भी पढ़ने का शौक था। इसीलिए उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया जिस पर वे दसवीं क्लास के बच्चों के लिए गणित विषय पर वीडियो बनाती थे। उसे समय वे भी कॉलेज में थे उन्हें वीडियो बनाने में काफी दिक्कत आती थी। यूट्यूब वीडियो बनाने के कारण स्कूल में देरी से जाते थे। बाद में कई कारणों की वजह से उन्होंने यूट्यूब को छोड़ दिया।
Blogging : बाद में उन्होंने ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया। ब्लॉगिंग करने के लिए उन्होंने ₹600 का एक डोमिन खरीदा लेकिन उन्होंने अपनी वेबसाइट को फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म पर शुरू कर दिया। उनकी वेबसाइट पर इमेज बनाते थे। Happy fathers Day images, Happy Mothers Day images इन टॉपिक पर उनकी साइट नंबर 1 नंबर 2 पर रैंक कर रही थी| लेकिन वे इस साइट से वे पैसे नहीं बन पा रहे थे। फिर ब्लॉगिंग को भी छोड़ दिया।
Freelancer : बाद में उन्होंने फ्रीलांसिंग करना शुरू कर दिया। फ्रीलांसिंग एक प्लेटफॉर्म है जहां पर आप किसी को काम दे सकते हैं और आप काम ले भी सकते हैं। Upwork फ्रीलांसिंग साइट पर उन्होंने अपने एक प्रोफाइल बनाई। बाद में उसे पर कंटेंट क्रिएटर के लिए अप्लाई कर दिया दो-तीन महीने के बाद उन्हें कोई भी रिप्लाई नहीं मिला कुछ दिनों बाद उन्होंने वह भी छोड़ दिया।
एक इंटर्नशिप के लिए उन्होंने अप्लाई कर दिया। समीर ने उनको व्हाट्सएप पर contact किया उन्होंने समीर का काम देखा और उन्हें कम पर रख लिया समीर चाहता था कि उन्हें हर महीने 6000 मिले लेकिन कंपनी में उन्हें 10000 दिए जिसकी वजह से समीर बेहद खुश हो गए। उस कंपनी के साथ उन्होंने ₹13000 पर 1 साल तक काम किया।
Samir Gupta ने पहला डॉलर कैसे बनाया ?
फ्रीलांसिंग की मदद से उनका उनका पहला क्लाइंट से पैसे बनाए। Merchant chart एक tool है जिसमें उन्होंने एक से दो घंटे काम करके यूजर के लिए उन्होंने एक टूल को ऐटिड किया जिसकी कीमत $10 थी। वह काम पूरा होने के बाद उन्होंने समीर को $10 भेजे जो भारतीय रुपीस में ₹833+ होते हैं।
हर कोई यह काम कर सकता है लेकिन काम करने के लिए उन्हें कंसिस्टेंसी रखना जरूरी है पहले उन्हे कोई भि एक Skill सिखाना जरूरी है। दूसरा उसका एक पोर्टफोलियो बनाएं बाद में किसी भी जॉब के पास अप्लाई करें अगर आपको जॉब नहीं मिल रही तो कोई काम फ्री में करें या कोई कम बिना पैसों के करें लेकिन एक एक्सपीरियंस मिलना जरूरी है। फ्रीलांसर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम पड़े जिससे आपको एक्सपीरियंस के साथ-साथ पैसे भी मिल सके और समीर की तरह आप भी हर महीने लाखों रुपए कमा सके।
Watchman की नौकरी से बने Share Market Trader रोज कमाते है 1 करोड़
निष्कर्ष
समीर ने अपने काम से प्यार किया कुछ भी हो लेकिन हर नहीं मानी हर एक चीज उन्होंने ने करके देखि। YouTube, Blogging, Freelancer जैसे किसी जगह पर उन्होंने काम किया उनको पैसे नहीं मिले लेकिन अनुभव मिल। हर काम पैसे के लिए नहीं किया जाता कुछ काम सीखने के लिए होते है। आज समर अपना खुद का एक घर बनाने जरहा है। हम आशा करते है समीर गुप्ता के इस inspiring स्टोरी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल होगा और आप भी समीर गुप्ता की तरह अपने लाइफ मे कुछ बड़ा करे।