हर महीने Insta से 2 लाख कमाता है। बिना Face दिखाये [राम कुशवाहा]

राम कुशवाहा कोण है ?

गुड़गांव से आने वाला राम कुशवाहा अपनी इंस्टाग्राम की कमाई के कारन सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहे है। राम कुशवाहा ने 12th के बाद B. Tech mechanical engineering किया 2016 में डिग्री कम्प्लेट होने के बाद अपने कॉलेज में प्लेसमेंट में जॉब मिली। हलाकि engineering करने के बाद काफी काम लोगो को प्लेसमेंट में जॉब मिलती है। इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई होने के बाद भी वे जॉब कर रहे है।

Content Creation Journey कैसे शुरू हुई ?

राम कुशवाहा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, इस बारेमे गूगल पर रिसर्च कर रहे थे। उन्होंने देखा यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाया जा सखता है। इंस्टाग्राम पर आने से पहले राम ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। लेकिन कुछ कारणो की वजहासे उनको यूट्यूब पर सक्सेस् नहीं मिलीं। लेकिन फिर भी आज उनके यूट्यूब पर 130+ से ज्यादा विडिओ है ओर 21.3K+ यूट्यूब फॅमिली है। किसीभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्सेस् हासिल करने के लिए Quantity Content ओर Consistent होना बहत जरूरी है।

AspectInformation
NameRam Kushwaha
Instagram fan210k
FounderGurgaon Meri Jan
WorkContent Creation
Income1.5 to 2 lakh / per month
Instagram ID(@Gurgaon_meri_jan)
EducationB.Tech
Machine Engineering

यूट्यूब पर इतनी महंत करने के बाद उन्हे पैसे तो नहीं मिले लेकिन विडिओ एडिटिंग से संबंधिति सभी जानकारी मिली। यूट्यूब पर काफी लंबे वीडियो चलते है ओर इंस्टाग्राम पर 30 – 60 सेकंड के विडिओ चलते है। यूट्यूब के मुकाबले इंस्टाग्राम पर महंत काम है। इसी लिए उन्होंने इंस्टाग्राम का पेज बनाने का सोचा, उनको ये ख्याल आया किस टॉपिक पर वीडियो बनाऊ ? राम कुशवाहा गुड़गांव मे रहते है उनको घूमने का शोक है। इतने सलोसे वे गुड़गांव मे राह रहे है, लेकिन उन्होंने आज तक गुड़गांव की खूबसूरती नहीं देखि थी। गुड़गांव मे एसे कई गजह है, जिनके बरेमे काफी काम लोग जानते है। उन्होंने रिसर्च करते हुए ये देखा इंस्टाग्राम पर गुड़गांव की जानकारी देने वाला कोई भी पेज नहीं बना। इसी बात का फायदा उठाते हुए उन्होंने एक इंस्टाग्राम का पेज शुरू किया जिसका नाम है Gurgaon Meri Jan (@Gurgaon_meri_jan)

राम कुशवाहा इंस्टाग्राम पर Contain कैसे बनाते है ?

उनका एक यूट्यूब चैनल था जिसमे उन्होंने 130 से ज्यादा विडिओ अपलोड किये है। हलाकि यूट्यूब से उन्होंने पैसे नहीं कामये लेकिन उन्होंने यूट्यूब पर 130 से ज्यादा विडिओ एडिट किये है। जिससे उन्हें वीडियो एडिटिंग, कॉन्टैन राइटिंग और वीडियो इफेक्ट्स जैसे कई बातो का एक्सपेरिएंस मिला है। इंस्टाग्राम पर विडिओ बनाने के लिए उनका एक्सपेरिएंस काफी फायदे मदत साबित होता है।

हमने काफी यूट्यूबर्स और इंस्टाग्रामर्स देखे है जो अपनी वीडियो और इंस्टा रील्स बनाने के लिए काफी महंगे कैमरा का इस्तेमाल कराती है। जिससे वीडियो कोलिटी कॉन्टैन मिले और यूजर एक्सपेरिएंस अच्छा हो। इस बात के विपरीत राम कुशवाहा लाखों में कमाई करने के बावजूद आज तक उन्होंने कोईभी कैमरा नहीं ख़रीदा।

वे पहले भी फोन से वीडियो रिकॉर्ड करते थे और आज भी अपने फ़ोन से ही वीडियो रिकॉर्ड और एडिटिंग करते है। हलाकि पहले उनके पास Realme 6 Pro फ़ोन लिया, बाद में Realme 11 Pro फ़ोन से रिकॉर्डिंग करते थे और अब वे Iphone 14 ख़रीदा है। जिसकी मदत से काफी अच्छे वीडियो एक्सपेरिएंस मिलता है। वे वीडियो को एडिट करने के लिए VN app का इस्तेमाल करते है, जो प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। राम 3 तीन फॉर्मेट में कॉन्टैन बनाते है Carousel, Reels {Video} और Insta Stories फॉर्मेट में अपना कॉन्टैन बनाते है और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते है ?

यूट्यूब पर वीडियो उपलोड करके मॉनेटाइज़शन शुरू होने के बाद पैसे मिलते है। लेकिन इंस्टाग्राम पर ऐसा कोईभी तरीका नहीं है। लेखिन फिर भी कई लोग आज भी लाखो कमाते है। राम कुशवाहा इंस्टाग्राम पर सिर्फ Paid Promotion से पैसे कमाते है। दीपावली के समय उन्हे सबसे ज्यादा Paid Promotion मिलते है।

जब उनके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोवर्स हुए थे तब उन्हे पहला Paid Promotion मिलता था। जो एक ईवेंट था। लेकिन उस समय उनको Paid Promotion के बदले पैसे नहीं मिले। उस एक इवेंट तिकीट की कीमत 1,500/- थी उनको एसे 5 तिकीट देके उन्होंने अपना अपना पहला Paid Promotion किया है।

जब उनके इंस्ट्रगम पर 10k फॉलोवर्स पूरे हुए तब उन्हे उनका 2nd Paid Promotion मिला। जिस जगह वे रहते ते वह पर एक रेस्ट्रोरंट था। उस रेस्ट्रोरंट की बेटिने इंतग्राम पर DM किया ओर तब जाके राम कुशवाहा ने 700/- मे Paid Promotion किया था।

अब उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए है ओर अब वे एक Paid Promotion का लगबग़ 25 हजार से 30 हजार के बीच पैसे लेते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top