6 साल बाद प्रिंस और युविका बनेंगे माता पिता, इस पर प्रिंस कहते है “बेबी तुम मेरे लिए 2 नं पर …

कई साल के बाद एक्टर प्रिंस और एक्ट्रेस युविका चौधरी के घर में बच्चों की आवाज घूमने वाली है। वे दोनों अपने बच्चों का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रिंस नरूला ने इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को यह बात बताइए। अभी दोनों बहुत खुशी है, क्योंकि वे दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं।

Also Read This : बॉलीवुड मे हुआ बवाल! जैकी भगनानी ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ के खिलाफ बहिष्कार की मांग

प्रिंस नरूला के सभी फैंस को यह गुड न्यूज़ बताने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा मैसेज लिखकर यह बात शेयर की है। वे दोनों अपने बच्चों के लिए बेहद एक्साइटेड है जिसकी वजह से उन्होंने अभी से बच्चों के खिलौने लाने शुरू कर दिए जिसमें उन्होंने एक गाड़ी खरीदी है जिसकी फोटोस उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। साथ में उन्होंने अपनी पत्नी से कहा अब तुम मेरे लाइफ में दो नंबर पर रहोगी क्योंकि फर्स्ट नंबर पर मेरा बेबी रहने वाला है।

Prince Narula And Yuvika Chaudhary Parents

मैं जब बाप बनूँगा तब उसे सब मिलना चाहिए।

प्रिंस अपने आने वाले बच्चों के लिए बड़े एक्साइड है उन्होंने अपने फैन को गुड न्यूज़ देने के लिए इंस्टाग्राम की आदत से वह कहते हैं। ” मेरी सभी फैनस को प्यार नमस्कार, मैं नहीं बता सकता अब मेरी फीलिंग कैसी है, मुझे अपनी खुशी बाय करने के लिए शब्द नहीं है। लेकिन मुझे जितनी खुशी है उतना ही मैं घबराया हुआ हूं। मैं भगवान का आभारी हूं जिनकी वजह से आज हम दोनों माता-पीना बने हैं।”

Also Read This : कल्की 2898 एडी फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही अमेरिका में 2 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली

वे अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखते हैं जब मेरा बेबी आएगा तब मैं अपनी बीवी को दूसरे नंबर पर रखूंगा और वैसे ही मैं मेरे मम्मी पापा के लिए दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा। अब सब्र नहीं हो रहा है बहुत जल्दी सब कुछ उसके लिए होगा। इस दुनिया में माता-पिता बनने की खुशी सबसे प्यारी है। पर जब मैं बाप बनूँगा तब उसके लिए मैं सब कुछ होना चाहिए।

Prince Narula And Yuvika Chaudhary Parents

मेरे भी कुछ सपने हैं

प्रिंस आगे कहते हैं ” जैसे मुझे मेरे माता-पिता ने एक अच्छा इंसान बनाया है वैसे ही मैं मेरे बेटा या बेटी को एक अच्छा इंसान बनाऊंगा। जब मुझे पता चला मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है वह खुशी अलग-अलग भावनाओं से मिल रही थी मुझे इतनी खुशी हो रही थी आंखों में पानी भी आ रहा था जब घर पर बताया तो वह खुशी का माहौल बेहद अलग था।

Also Read This : “Old is Gold” Honey Singh का आगया बुढ़ापा देखे नया लुक

प्रिंस नुरुला अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं ” भगवान का लाख लाख शुक्र है जिन्होंने यह खुशी दी है। यह मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा और सबसे खूबसूरत गिफ्ट होगा। भगवान के लिए इस गिफ्ट की मदद से मेरे माता-पिता दोबारा अपनी जिंदगी जिएंगे। ” वे अपनी पत्नी से आगे कहते है ” बेबी तुम अपने बच्चों को अंग्रेजी सीखना और मैं उसे पंजाबी सिखाऊंगा, आई लव यू बेबी याद रखना तुम कुछ दिन बाद दो नंबर पर रहोगी।

Also Read This : Karan Singh Grover ने 2 तलाक के बरेमे अपनी चुप्पी तोड़कर कहा “जो हुआ वो…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top