निकिल पटेल और दलजीत कौर का तलाक: जानिए क्या है वजह?

इस समय निकिल पटेल और दलजीत कौर का तलाक की खबर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है | दलजीत और निखिल की शादी पिछले साल मार्च 2023 मे हुई थी | निखिल पटेल केन्या के काफी मशहूर बिसनेसमन है | शादी होने के बाद ही दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ केन्या मे शिफ्ट हो गई थी | लेकीन कूछ ही दिनो बाद उन दोनो के बीच अनबन शुरू हो गई थी | निकिल का कहना है की दलजीत केन्या मे अजस्ट नहीं कर पा रही थी वे अपने फँस और अपने देश को मिस कर रही थी इसलिए अपने बेटे के पढ़ाई का बहाना बना कर भारत मे वापस चली आई | निखिल का कहना है की वे जिस दिन केन्या से चली गई उसी दिन उनका रिश्ता टूट गया था | बता दे की दलजीत ने अपने पती पर धोकाधड़ी और एक्स्ट्रा मरेसीयल अफ़ैर की केस लगाई है |


daljeet-and-nikhil-merriage-photo

और दूसरी और निखिल का कहना है की ये सारे आरोप फर्जी और झूटे है | निखिल आगे कहा की दलजीत तो उनकी पत्नी है ही नहीं क्योंकि उनकी शादी हिन्दू धर्म के अनुसार हुई है और कही पे भी इस शादी की रेजिस्ट्रैशन नहीं हुई है तो यह केन्या मे लीगल शादी नहीं मानी जाएगी | दलजीत ने इससे पहले भी दलजीत को नोटिस दी थी और बोले थे की दलजीत टु तुम्हारा समान ले की जो नहीं तो मे इसे गरीब लोगों मे दान कर दूंगा |

केन्या की अदालत की तरफ से दलजीत को राहत मिली है | केन्या सरकार ने कहा है की दलजीत और उसके बेटे के सामान को निखिल बाहर नहीं फेक सकता | इसपर दलजीत ने स्टे लगा दिया है | अब ऐसा लग रहा है की दलजीत की जीवन मे एक नई लड़ाई की शुरुवात हो चुकी है लेकिन साथ ही वे इस के लिए हर तरह से तैयार नजर आ रही है | दलजीत ने इंस्टाग्राम पे पोस्ट लिखते हुए का की मैंने आप की हर बात को आसानी से मान लिया और आपके बूढ़े मा बाप के सामने हाथ पैर भी जोड़े इसका भी हमने यकीन कर लिया | जब भी निकिल पटेल और दलजीत कौर का तलाक की कुछ अपडेट आएगी हम आप को अपडेट देते रहँगे

Scroll to Top