सुई से कपड़े सीने वाली नैन्सी त्यागी बनी Cannes फिल्म फेस्टिवल मे रातों रात स्टार

कौन है नैन्सी त्यागी ?

नैन्सी त्यागी एक फैशन इन्फ़्लुएनसर है जिसने हाल ही मे २०२४ हुए 77 वे वार्षिक Cannes फ़िल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट वॉक किया है जिसमे उन्होंने अपने हातो से बनाए तीन आउटफिट्स पहने थे और इन कपड़ों मे वो काफी खूबसूरत लग रही थी जिस के बाद उन्हे फिल्मी सितारे के तरफ से फैशनेबल ड्रेस बनाने के लिए ऑफर्स भी आ रहे है जैसे की सोनम कपूर,अर्जुन कपूर,रिया कपूर और आलिया भट्ट जैसे फिल्म स्टार ने उनको ऑफर किया है | मिस त्यागी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और वे काफी गरीब घर से आती है | मिस त्यागी को बचपन से ही फैशनेबल कपड़े सीने की रुचि है | वे बचपन मे अपने डॉल के लिए सुई से ही फैशनेबल कपड़े सिया करती थी |

नैन्सी त्यागी की कहानी जो लाइफ मे कुछ करना चाहते है उनके लिए काफी प्रेरणादाई है | उन्होंने जो रेड कार्पेट वॉक मे फर्स्ट आउट्फिट पहना था उसकी फोटो नीचे दी गई है | इस ड्रेस को बनाने के लिए उन्हे १ महीने का समय लग गया था |

नैन्सी त्यागी फर्स्ट आउट्फिट ड्रेस

नैन्सी त्यागी जी की जिंदगी काफी स्ट्रगल भरी है | उनका पूरा परिवार उनकी मा चलाती थी और उनकी सैलरी सिर्फ ६ से ७ हजार तक ही थी | इसी लिए नैन्सी त्यागी जी ने इतनी मेहनत करने की ठान ली की मेरी मा को कभी काम न करना पड़े और उन्होंने अपनी कोचिंग की फीस से एक कैमरा खरीद के खुद के विडिओ बनाने शुरू कर दिए | उसके बाद उनको इंस्टाग्राम पे काफी पसंद किया जाने लगा और आज उनके इंस्टाग्राम के २. ३ मिलियन Followers है और यू ट्यूब पे १ मिलियन Subscribers है |

नैन्सी त्यागी जी दूसरे औटफिट्स मे भी काफी खूबसूरत नजर आ रही है जो आप को नीचे दिख रही है |

नैन्सी जी अपने इस फैशन डिजाइन के बिसनेस्स को आगे ले जाना चाहती है | इनको अपने छोटे भाई की काफी मदत मिली है | छोटे भी ने नैन्सी जी के लिए अपनी पढ़ाई का एक साल मिस कर दिया क्योंकि नैन्सी जी का मेक अप का कुछ समान उन्हे खरीदना था और उनके पास पैसे कम थे | वे फिलहाल तो रेंट के घर मे ही रहते है | उन्होंने २३ साल के उम्र मे सुसाइड करने की भी कोशिश की क्योंकि सिर्फ उनके मा के ७००० महीने के इंकम मे उनका गुजर नहीं हो रहा था | लेकिन सोशल मीडिया ने नैन्सी त्यागी जी की ज़िंदगी बदल दी | आज उनकी मा को काम पे जाने की जरूरत नहीं है यही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है |

पहले जब उनकी मा काम पे जाती थी तो वे अपनी मा का बड़ी बेशबरी से घर पे इंतजार करती थी और उनकी मा जब घर आती थी तो उनके पूरे कपड़े गंदे होते थे और कड़पे पे कोहला लगा रहता था तो उनको बडा दुख होता था | जब नैन्सी जी १२ वी कश्या मे थी तो उनकी म सारंगपुर जिले मे एक गाव है जिसका नाम देवबंद है वही पे शिक्षिका का काम करती थी | लेकिन सैलरी कम होने की वजह से उन्होंने वो काम छोड़ दिया और दिल्ली आकर फैक्ट्री मे नौकरी करने लग गई |

नैन्सी जी को डर लगता था की मेरी मा को कुछ हो न जाए क्योंकि वह हमेशा यह सुनती थी की आज फैक्ट्री मे कुछ एक्सीडेंट हो गया इस लिए उनको हमेशा डर लगा रहता था | नैन्सी अपनी माँ से बहोत प्यार करती है |

नैन्सी जी अब और भी आगे की सोच रही है और अब वे काफी बड़े बड़े सपने भी देख रही है | पहले तो पैसे के दिक्कत की वजह से सपने भी देख नहीं पाते थे लेकिन अब नैन्सी जी खुले आसमानों मे उड़ान भरना चाहती है |

नैन्सी जी कहती है की अगर इज्जत न होती सिर्फ पैसा ही होता तो फिर भी एक गिल्ट रह जाती दिल मे लेकिन आज भगवान की कृपा से सब ठीक है तो अच्छा लग रहा है |

विडिओ वाइरल तो पहले भी हो चुके है और काफी मीम भी उठ चुके है लेकिन इज्जत भी जरूरी थी तो भगवान ने ऐड कर दी मेरी ज़िंदगी मे | फ़्रांस मे वे ५ दिन थी तो उनको ऐसा लग रहा था की कुछ भी काम नहीं करा मैंने क्योंकि सिलाई के बिना मुजे अच्छा नहीं लगता |

निष्कर्ष

तो दोस्तों नैन्सी जी की तरह आप भी अपने लाइफ मे बहोत कुछ कर सकते हो आप को सिर्फ नैन्सी जी तरह मेहनत और लगन से अपना काम करते रहिए | नैन्सी जी की स्टोरी काफी स्ट्रगल वाली है हमे इनसे एक इन्स्परैशन लेना चाहिए वे उत्तर प्रदेश की छोटे से गाव से फ़्रांस तक जा पोहचि है | हमने इस लेख मे देखा की किस तरह एक सुई से कपड़े सीने वाली नैन्सी त्यागी बनी Cannes फिल्म फेस्टिवल मे रातों रात स्टार धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top