नाना पाटेकर ने खुद पर लगे तनुश्री Rap Case केस पर 2 साल बाद किया खुलासा और बोले “जो हुआ…

बॉलीवुड के एक्टर नाना पाटेकर ने हाल ही में लल्लन टॉप युटुब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया है। उस इंटरव्यू मे उन्होंने अपने उरे जिंदगी के बरे मे बाते की है ओर साथ कुछ यसे सेंसेटिव टॉपिक के बरेमे बात की है। 6 साल पहले तनुश्री दत्तानी नाना पाटेकर के साथ एक फिल्म की थी जिसमे उन्होंने नाना पाटेकर पर एक आरोप लगाया था। इस आप का जवाब उन्होंने इतने सालों के बाद लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में दिया है।

Also Read This : “Old is Gold” Honey Singh का आगया बुढ़ापा देखे नया लुक

साल 2018 में मिटू मूवमेंट के दौरान ऐक्ट्रेस तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था। जिसमे तनुश्री दावा किया साल 2008 में फिल्म “हॉर्न ओके प्लीज” की शूटिंग करते समय सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। अब इतने सालों बाद नाना पाटेकर ने लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल में इंटरव्यू देते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी। नाना पाटेकर कहते हैं मुझे पता था, मुझ पर लगे हुए सभी आरोप गलत है झूठ है इसी वजह से मैं अभी कुछ नहीं बोल मुजे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी।

Tanushree Dutta's

नाना पाटेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य उनकी फिल्म मे एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्गा व्यवहार होने का आरोप लगाया था। तनुश्री रहती है गाना एक ही एक्टर के साथ किया जाने वाला था लेकिन फिर भी नाना पाटेकर स्टेज पर मौजूद रहते थे उन्होंने नाना पाटेकर पर साफ-साफ ” यौन शोषण करने की कोशिश” का आरोप लगाया बाद में तनुश्री ने साल 2018 में भारत में Me Too Moment शुरू किया।

Also Read This : बॉलीवुड मे हुआ बवाल! जैकी भगनानी ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ के खिलाफ बहिष्कार की मांग

Nana Patekar on Tanushree Dutta's sexual harassment

नाना पाटेकर ने जवाब देते हुए क्या कहा?

‘द लल्लनटॉप’ में आकार नाना पाटेकर कहते हैं कि मुझे यह सब पहले से पता था तनुश्री दत्ता ने लगाए हुए सारे आरोप झूठा है। और नाना पाटेकर कहते जब मुझे पता था कि यह सब झूठ है इसलिए मैं गुस्सा नहीं किया जब सब कुछ झूठ है तब मैं गुस्सा क्यों करूं? और सब को यह पता था कि सच क्या है। अगर अचानक कोई कहे कि तुमने यह किया तुमने वह किया तुम मुझे किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं थी। बाद में उन्होंने साफ-साफ कहा मुझे सच पता था इसलिए मैंने कुछ नहीं किया।

Also Read This : कल्की 2898 एडी फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही अमेरिका में 2 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली

आपकी जानकारी के लिए नाना पाटेकर पर लगा यह आरोप अभी भी अदालत में चल रहा है। अभी तक इस केस की सुनवाई नहीं हुई। कहा जाता है अदालत ने नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता को 2.5 cr रुपए हरजाना देने कोर्ट का आदेश है।

Also Read This : Karan Singh Grover ने 2 तलाक के बरेमे अपनी चुप्पी तोड़कर कहा “जो हुआ वो…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top