विजय वर्मा की हाल ही में एक वेब सीरीज आने वाली जिसका नाम है “Matka King” इन दिनों यह वेब सीरीज काफी चर्चा में है। इस वेब सीरीज में आपको क्राईम, ड्रामा और एंटरटेनमेंट सब देखने को मिलने वाला है। हाल ही में उड़ती हुई खबरो से यह पता चला है विजय वर्मा के साथ लीड रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस कृतिका कामरा सीरीज मटका में दिखाई देगी। यह काफी दिलचस्प वेब सीरीज होगी।
Also Read This : Karan Singh Grover ने 2 तलाक के बरेमे अपनी चुप्पी तोड़कर कहा “जो हुआ वो…
Matka King की कहानी
1960 से 1990 के बीच भारत में मटके और जुये का प्रमाण काफी मात्रा मे था। उसी दशक के आधार पर यह वेब सीरीज बनने जा रही है इस वेब सीरीज में आपको न केवल क्राईम ड्रामा के साथ आपको भारत के कुछ महत्वपूर्ण सांस्कृतिक ऐतिहासिक बातें पता चलेगी। मटका किंग सीरीज में एक खेल शहर में तूफान मचा देता है यह खेल सिर्फ अमीर और ऊंची जाति के लोगों के लिए होता है अब इस खेल को हर वर्ग का व्यक्ति खेल सकता है। इस सीरीज में आपके मनोरंजन दृश्य के साथ-साथ दिलचस्प खतरनाक दुनिया देखने को मिलेगी।

कृतिका कामरा ने क्या कहा
एक्ट्रेस कृतिका कहती है “मैं मटका किंग के कलाकार और सभी टीम के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हु। मुझे खुशी है कि मुझे मटका किंग के टीम के साथ काम करने का मौका मिला।” आगे वे कहती है ” मै विजय वर्मा की बड़ी फैन हूं मैं अक्सर उनकी तारीफ करती रहती हूं मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला यह मेरे लिए एक रोमांचक अवसर है।”

कृतिका मटका किंग और विजय वर्मा के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रही है। आगे एक्ट्रेस कृतिका कहती है ” मटका किंग के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं हमारे द्वारा तैयार की गई मटका किंग को देखने को बेसब्री से इंतजार कर रही हु।”
Also Read This : कल्की 2898 एडी फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही अमेरिका में 2 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली
कृतिका कामरा को कैसे मिली पॉपुलैरिटी
बात करें कृतिका की तो वे उत्तर प्रदेश के बिरोली में रहने वाली है उन्होंने अपनी पढ़ाई यूपी में पूरी की कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंक्शनल टेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया लेकिन वे बेहद खूबसूरत और उन्हें एक्टिंग करनी थी इस वजह से उन्हें फर्स्ट ईयर में पढ़ाई छोड़ दी और अपना फैशन एक्टिंग पर पूरी तरह से फोकस करना शुरू कर दिया।
Also Read This : बॉलीवुड मे हुआ बवाल! जैकी भगनानी ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ के खिलाफ बहिष्कार की मांग

उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी सीरियल सीखी है जिनमें पहली बार ‘कितनी मोहब्बतें है’ सीरियल में ‘आरोही शर्मा’ के कैरेक्टर में दिखाई दे। आगे उन्होंने मेरी ‘फोटोस’ ‘ प्रेम या पहेली – चंद्रकांता’ जैसे शो में नजर आइ। आगे उन्होंने अपने करियर में ‘बंबई मेरी जान’ और ‘ग्यारह ग्यारह’ राजकुमार राव के साथ काम किया।
Also Read This : “Old is Gold” Honey Singh का आगया बुढ़ापा देखे नया लुक