Karan Singh Grover ने 2 तलाक के बरेमे अपनी चुप्पी तोड़कर कहा “जो हुआ वो…

हर वक्त खामोश रहने वाले करण सिंह ग्रोवर ने अपने दो तलाक के बारे मे चुप्पी थोड़ी है। बॉलीवुड, टीवी सीरियल में काम करने वाले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर टीवी सीरियल्स और फिल्म से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चा में रहे है। करण सिंह ने अपने जीवन में अब तक तीन शादियां की है उनमें से दो बुरी तरह से अब सफल रही है। करण को दूसरी शादी से एक बेटा हुआ है जो काफी प्यारा है फैन में उन्हें मंकी कपल्स का नाम दिया है। हाल ही में उन्होंने अपना एक इंटरव्यू दिया था अभी वे वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी पिछली दो शादियों के बारे में उसे इंटरव्यू में बात की है।

Karan Singh Grover 1st wife

वैसे तो वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें शेयर करना उन्हें अच्छा नहीं लगता लेकिन जब उन्हें एक इंटरव्यू में पिछले दो तलाक को के बारे में पूछा गया तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा ” किसी भी रिलेशनशिप में ब्रेकअप या तलाक हो जाना इस बात में कुछ अच्छा नहीं है” साथ में उन्होंने और भी बातें कही है आगे भी कहते थे जिंदगी में हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए साथ में उन्होंने कहा ” जो भी हुआ है अच्छे के लिए हुआ है।”

Also Read This : Anil Kapoor ने किया खुलासा: “No Entry 2” और “Welcome 3” से बाहर होने की असली वजह

करण ग्रोवर के सभी फैंस को पता है वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अक्सर कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते और खास तौर पर उसे अपनी शादियों के बारे में कभी भी किसी जगह पर उन्होंने नहीं बताया। वे कहते हैं कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कुछ भी शेयर करने की जरूरत महसूस नहीं होती क्योंकि उन्हें किसी से उम्मीद लगा नहीं है। इस पर वह कहते है “मैं प्यार और खुशियां बांटने चलता हूं हर किसी के पास अपनी परेशानियां और प्रॉब्लम्स होते हैं और उन प्रॉब्लम्स को उन्हें खुद ही नहीं लधना होता है”

Karan Singh Grover 2nd wife

करण की तीसरी शादी बिपाशा से हुई है करण बिपाशा से बेहद प्यार करते हैं वे शूटिंग के दौरान और ‘अलोन’ का सेट पर उनकी मुलाकात 2015 में होती है। दोनों प्यार में थे जिसकी वजह से उन्होंने 13 अप्रैल 2000 को शादी कर ली और कुछ साल बाद एक बेटी हुई जिसका नाम देवी रखा। बिपाशा को यह मालूम था कारण ने मुझसे पहले दो और शादी की है। बात करें कारण के पहले शादी की तो वह 2008 में अभिनेत्री श्रद्धा निगम से हुई थी। करण और अभिनेत्री श्रद्धा निगम रिश्ता केवल 10 महीने तक सीमित रहा बाद में उन्होंने तलाक ले लिया करण ने कुछ सालों बाद ऐसे ही एक शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात जेनिफर विंगेट से मुलाकात हुई। बाद में उन्होंने 2012 में शादी रचाई और यह रिश्ता भी सिर्फ दो साल तक ही सीमित रहा बाद में करण ने उनके साथ भी तलाक ले लिया।

Karan Singh Grover 3rd wife

फिल्म सेट कर मिलेगी बिपाशा
सब की तरह बिपाशा भी कारण को एक फिल्म शूट के दौरान उनकी मुलाकात 2015 में हुई। वे दोनों मिलते रहने और उन्हें प्यार हो गया बाद में करने एक्ट्रेस बिपाशा के साथ 2016 में शादी रचाई। आज उन दोनों की एक देवी नाम की बेटी है अभी दोनों माता-पिता कुशल जिंदगी गुजर रहे हैं।

Also Read This : राजस्थान के यूट्यूबर ने Salman Khan को दी जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

कारण अपनी इंटरव्यू में रहते हैं बिपाशा और उनकी बेटी देवी ने उनकी जिंदगी में आकर उन्हें बदल दिया है वह कहते हैं ” मैं जो कुछ हूं आज उन दोनों की वजह से हूं, मेरे जीवन में जो भी बदला हुआ है वह काफी बड़ा है” जब भी वे डिप्रेशन या मुश्किल स्थिति में रहते हैं उनकी बेटी और उनकी पत्नी उन्हें संभालती है। करण अपनी लाइफ का सारा क्रेडिट अपनी बेटी और बिपाशा को देते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top