जैकी भगनानी ने एक समय के बाद फिल्म मे काम करते करते अपणे पिताजी का प्रोड्यूसर पार्ट टाइम सांभालते थे। लेकिन कुछ समय से अब वे फुल टाइम प्रोड्यूसर बन गए। जैकी ओर उनके पिताजी वासु भगनानी दोनों मिलकर ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ नाम का एक प्रोडक्शन हाउस चला रहे है, लेकिन हाल ही मे एक मामला सामने आया है जिसकी वजसे पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ आवाज उठी रही हैं।
बॉलीवुड की जाने वाली निर्माता जैकी भगनानी और उनके पिताजी वासु भगनानी दोनों मिलकर पूजा इंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस चला रहे। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से इस पूजा इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस पर सवाल खड़े हुए हैं। इस प्रोडक्शन हाउस ने इसके साथ काम करने वाले मेंबर्स को कई महीनो से वेतन नही दिया है। इस घटना से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है जिसकी वजह से लोग पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ बहिष्कार की मांग कर रहे है।

वेतन न देने का आरोप
पूजा इंटरटेनमेंट का यह विवाद धीरे-धीरे बड़ा हो जा रहा है, पीड़ित क्रूर मेंबर ने बताया है उन्हें प्रोडक्शन पूरा होने के बाद पिछले 45 – 60 दिन के अंदर उन्हें पैसा मिलना चाहिए था लेकिन अभी तक नहीं मिला। उन्होंने पिछले साल टाइगर 3 में काम किया था जिनका पूरा भुगतान अभी तक उन्हें नहीं मिला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके साथ कंपनी में बदसलूकी की की जाती है और अक्सर काम के घंटे में उल्लंघन किया जाता है।
Also Read This : Karan Singh Grover ने 2 तलाक के बरेमे अपनी चुप्पी तोड़कर कहा “जो हुआ वो…
पूजा एंटरटेनमेंट क्रू मेंबर की आवाज
पूजा इंटरटेनमेंट की मेंबर्स ने अपनी आवाज उठाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। जिसमें कांबले नाम की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आवाज उठाई है। इन मेंबर्स की मदद करने के लिए रुचिता ने उसे पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया वही वैष्णवी परलीकर नाम की एक महिला ने जिसने अपनी टीम के साथ पूजा इंटरटेनमेंट हाउस में जो हो रहा है उसके बारे में जानकारी दी है।
इस घटना के आधार पर प्रोडक्शन हाउस में हो रही बड़ी समस्या का खुलासा हो रहा है। प्रोडक्शन हाउस मे कमजोर कर्मचारियों का फायदा उठाया जाता है और उन्हें वेतन देने के लिए सताया जा रहा है। यह बात जरूरी है कि इस मामले की जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
Also Read This : चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस डे 7: कार्तिक आर्यन की फिल्म 40 करोड़ के करीब पहुंची
पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की फिल्में
इस प्रोडक्शन हाउस में कई दमदार फिल्में हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी है। इस “कंपनी ने no. 1” के साथ इस इंडस्ट्री में कदम रखा है। बाद में “बड़े मियां चोटे मियां” “फालतू” “मिशन राजीगंज” “हमशकल” जैसी कई हाउसफुल मूवी हमें दी है।
Also Read This : Anil Kapoor ने किया खुलासा: “No Entry 2” और “Welcome 3” से बाहर होने की असली वजह