Infosys की Job छोड़ मार्केट से कमाए २७ हजार करोड़

आप ने कभी ना कभी Cars 24 के बारे मे तो जरूर सुना होगा | यह एक online सेकंड हैन्ड गाड़ी खरीद और बेची जाने वाला प्लेटफॉर्म है | इस कंपनी की शुरुवात २०१५ मे हुई थी |इस कंपनी ने पुरानी गड़िया खरीदने व बेचने मे ग्राहकों का दिल जीत है क्योंकि उनको यहा सुलभ तरीके से गाड़ी मिल सकती है | Cars 24 अपने ग्राहकों को कार मूल्यांकन, दस्तावेजीकरण, वित्तपोषण, और सुरक्षित लेनदेन प्रक्रिया जैसी सेवाए प्रदान करता है | और इस कंपनी के Co-Founder और CEO है मिस्टर विक्रम चोप्रा जिनके बारे मे हम इस लेख मे संक्षेप मे बात करने वाले है की कैसे उन्होंने Infosys की Job छोड़ मार्केट से कमाए २७ हजार करोड़ |

Infosys की Job छोड़ मार्केट से कमाए २७ हजार करोड़

विक्रम चोपड़ा का परिचय

विक्रम चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई २००५ मे भारतीय प्रौद्योगिक संस्था (IIT) Bombay से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक) करी | पढ़ाई पूरी करने के बाद वे Infosys की Job छोड़ दी शिक्षा कि ताकत और अनुभव के कारण उन्होने Cars 24 को २७०० हजार करोड़ कमाने वाली कंपनी बना दी | विक्रम चोपड़ा जी हरियाणा के गुड़गाव के रहने वाले है और वे मिडल क्लास फॅमिली से आते थे |

CEO के रूप में कामगिरी

जैसे ही विक्रम जी CEO बने उन्होंने अपनी भूमिका काफी अच्छे से और जिम्मेदारी से निभाई है | उनके लिये गए सटीक निर्णय के कारण Cars 24 ने गाड़ियो के मार्केट मे क्रांति कर दी है | उन्होंने ग्राहक के लिए सुलभ और सुविधाजनक कंपनी तयार की है जिसकी वजह से ग्राहक खुश हो जाते है | उन्होंने कंपनी के व्यवसाय मॉडल को इस प्रकार विकसित किया, की ग्राहक के लिए कार मूल्यांकन, दस्तावेजीकरण, वित्तपोषण और सुरक्षित लेनदेन प्रक्रिया हो सके | विक्रम चोपड़ा जी की नई सोच और दूरदृष्टि के कारण कंपनी २७०० करोड़ के आकडे को पार कर चुकी है | इस साफलता के पीछे उनके ही इस विचार,सटीक निर्णय और मेहनत का हाथ है | वे ग्राहक के संतुष्टि, प्रौद्योगिकीकरण उन्नति और मजबूत संगठनात्मक संस्कृति पर काफी ज्यादा ध्यान देते है | २०१९ मे कम्पनी ने 150,000 गाड़िया बेची है |

Cars 24 कैसे पोहचि २७०० हजार करोड़ तक

अपने भारतीय ऑटो मोटिव मे २७०० हजार करोड़ का आकडा छुना एक रेकॉर्ड्स से कम नहीं है | इस विकास के की मुख्य कारण है जो हमने नीचे दिए गए है |

१। बाजार की व्यवस्था में बदलाव : पहले गाड़ी खरीदने व बेचने के लिए काफी ज्यादा कठिनाइया आती थी क्योंकि हमे हर जान पहचान वाले को बोलना पड़ता था लेकिन cars 24 प्लेटफॉर्म की वजह से आप अनलाइन ही ग्राहक ढूंढ सकते हो | इसलिए यह काफी सुलभ हो चुका है |

२। वित्तीय परिणाम : कंपनी का विस्तार करने के लिए काफी तेज तरीके से नौकरीया निकाली गई जिसमे नए कर्मचारी को भर्ती किया गया इसी वजह से कंपनी मे काफी जल्दी विकास देखने को मिला |

३ | निवेशकों का भरोसा : Cars 24 ने अपने निवेशकों का भरोसा जीत जी की वजह से इनके निवेशों मे और बढ़ती आई | इस कंपनी के निवेशक एमएस धोनी जैसे बड़े क्रिकेट है |

४ | उद्योग पर प्रभाव : अन्य प्रति स्पर्धी के मुकाबले Cars 24 ने काफी अलग तरह की तेचनिक्स का इस्तेमाल किया जिससे उनको काफी फायदा हुआ |

५ | ग्राहकों को सुविधा : इन्होंने ग्राहकों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए सारे निर्णय लिए और उसपर काम किया | ग्राहकों को सुलभ सुविधा उनका प्रथम लक्ष्य था |

विक्रम चोपड़ा

निष्कर्ष :

दोस्तों इस लेख मे हम ने देखा की कैसे विक्रम चोपड़ा जी ने Infosys की Job छोड़ मार्केट से कमाए २७ हजार करोड़ | उनके नियमित मेहनत और लग्न की वजह से ये सब मुनकींन हो पाया अगर इंसान सही तरीके से काम करे तो कोई भी सफल हो सकता है बस हमे ईमानदारी और मेहनत से काम करते रहना है | यही सिख हमे विक्रम चोपड़ा से मिलती है | उन्होंने जो निर्णय लिए उसके कारण आज वे काफी सक्सेस्फल आदमी बन चुके है हमे भी इनसे प्रेरणा लेके जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top