सब्जी बेचने वाला Blogging से कमाता है 4 लाख रुपये हर महीने [Dilip Chaurasiya]

दिलीप चौरसिया एक ब्लॉगर और एक यूट्यूब है। वे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रहते है। Dilip Chaurasiya एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। कुछ साल पहले हुई सब्जी बेचकर ₹400 से ₹500 हर दिन कमाई करते थे लेकिन वह आज ब्लॉगिंग की मदद से हर दिन ₹7000 से ₹8000 बना रहे। सब्जी बेचने वाला लड़का आज हर महीने तीन से चार लाख रुपये बना रहा है वह सिर्फ और सिर्फ ब्लॉगिंग और यूट्यूब की मदद से।

आज के समय में ब्लॉगिंग की मदद से कई लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे है। दिलीप ने अपना पूरा समय ब्लागिंग में दिया। उन्होंने अपने तीन से चार साल ब्लॉगिंग को दिए तब जाकर वे आज इतना पैसा कमा रहे हैं। कई लोग ब्लॉगिंग शुरू कर देते हैं लेकिन दो-तीन 6 महीने के बाद कोई भी रिजल्ट नहीं मिलने की वजह से उसे बंद कर देते हैं। ब्लागिंग में पेशेंस और कंसिस्टेंसी रखना बेहद जरूरी है। दिलीप ने ब्लागिंग में सक्सेस कैसे मिली वे आगे मह देखने वाले है।

AspectInformation
NameDilip Chaurasiya
Youtube Name Dilip Youtuber
Youtube family38.8K subscribers
Instagram ID @dilipyoutuber
Instagram family8.6k followers
Income3 – 4Lakh / per month
WorkContent Creator

Dilip Chaurasiya की ब्लॉगिंग जर्नी कैसे शुरू हुई?

संदीप चौरसिया ने ब्लॉगिंग से पहले उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। उनके यूट्यूब चैनल का नाम Dilip Youtuber है। उसे समय वे Vlogging करते थे। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए वह कई जगह घूमने के लिए अकेले ही निकल जाते थे। यूट्यूब पर उनके अच्छे सब्सक्राइबर बन गए थे। लेकिन कुछ समय के बाद उनका एक हादसा हुआ वे जब अकेले पहाड़ों में घूमने के लिए चले गए तब उनके साथ एक एक्सीडेंट हुआ उसमे उनके सर पर एक चोट लगी। सर से खून बह रहा था उस एक्सीडेंट का वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर है। एक्सीडेंट होने के बाद उन्होंने सोचा घूमने में और घर से अकेली बाहर निकलने में बड़ा रिस्क है, जिसकी वजह से घर वाले हमेशा परेशान रहते थे। इन सब कारणों की वजह से उन्होंने यूट्यूब को छोड़ पड़ा।

Dilip Chaurasiya

यूट्यूब को छोड़ने के बाद उन्हें ऑनलाइन फील्ड मे कुछ करना था उनके पास एक जज्बा था। उस समय उनके दोस्त प्रवीण 20k से 25k तक हर महीने कमा रहे थे। प्रवीण एक ब्लॉगिंग है। संदीप चौरसिया सोचा यूट्यूब से अभ तक उन्होंने ₹40000 से ₹50000 कमाए हैं और वे सभी पैसे ऐसे ही खर्च हो जाते थे। तब जाकर उन्होंने ब्लॉगिंग की ओर शुरुआत की। चौरसिया पैसे कमाने के लिए सब्जी बेचते थे, जब उनको पता चला डोमेन और होस्टिंग के लिए पैसे चाहिए तो उन्होंने सब्जी बेचकर डोमेन और होस्टिंग के पैसे जोड़े। जब डोमेन और होस्टिंग के पैसे जमा हुए तब वे प्रवीण ब्लॉगर के पास गए उन्होंने उनका डोमेन और होस्टिंग खरीदी और वेबसाइट का सेटअप करके दिया। तब से लेकर आज तक वे ब्लॉगिंग में कभी नहीं रुके।

दिलीप ने पहली कमाई कैसे की?

जैसे कि हमने देखा सब्जी बेचकर उन्होंने डोमेन और होस्टिंग खरीदी बाद में वह प्रवीण ब्लॉगर के पास चले गए और प्रवीण ब्लॉगर ने उनके वेबसाइट को सेटअप करके दिया। शुरुआती दिनों में वे ब्लॉगिंग के बारे में सीख रहे थे। प्रवीण ब्लॉगर उनके अछे दोस्त थे, इसी वजह से वह सुबह घर से 6:00 बजे निकलते थे और शाम को 6:00 बजे घर को आते थे। उनका सारा दिन प्रवीण ब्लॉगर के साथ ब्लॉगिंग सीखने मे चला जाता था। उन्होंने 6 महीने तक ब्लॉगिंग सखी।

जब उन्होंने अपनी पहली साइट बनाई तब उस वेबसाईट पर हर दिन काम करते थे इस पहले वेबसाइट की मदद से उनका Adsan अप्रू भी हुआ और साथ में इस साइड की मदद से उनको अपना पहले पेमेंट मिला। गूगल की तरफ से उनका पहला पेमेंट 16000 रुपए का था। बाद में कुछ समय के बाद गूगल का अपडेट आया और उसे अपडेट में उनकी वह पहली साइट चली गई।

Also Read This : सुई से कपड़े सीने वाली नैन्सी त्यागी बनी Cannes फिल्म फेस्टिवल मे रातों रात स्टार

अब Dilip Chaurasiya कितने पैसे कमाते हैं?

गूगल ने 3 साल पहले डिस्कवर नाम का एक फीचर्स लॉन्च किया है जिसकी मदद से एक नया ब्लॉगर भी बिना SCO किए हर महीने अपनी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक प्राप्त कर सकता है। गूगल के सर्च रिजल्ट में काम करना और अपनी साइट को रैंक करना यह काफी कठिन काम है। इसी वजह से गूगल वे गूगल डिस्कार्ड पर काम करते हैं।

अभी के समय उनके Totol 9 साइट है। उनमें से तीन साइट पर वे अभी डिस्कवर पर काम कर रहे हैं। अपने ब्लॉक की बात करे तो वे पूरी तरहसे ऑटोमोबाइल योजना से संबंधित ब्लॉक बनाते हैं। वे हर दिन 20 से 25 आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर डालते हैं। सतीश के वीडियो यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने कहा है उनके पास एक टीम हैं। उनकी टीम में टोटल पांच लोग काम करते हैं।

वे अपनी टोटल साइट पर 20 से 25 आर्टिकल डालते हैं। उनका हर एक ब्लॉग 400 से 450 वर्डस का होता है। एजुकेशन, न्यूज़ और योजना से संबंधित नीचे पर अपनी आर्टिकल बनाते हैं। वे अपनी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक लाने के लिए अपनी ब्लॉक पोस्ट की लिंक व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप और इंस्टाग्राम रियल के माध्यम से सोशल मीडिया में पोस्ट करते। जिसकी वजह से उनकी ब्लॉक पोस्ट पर आसानी से और जल्द ट्रैफिक में आता है। उनकी सभी वेबसाइट परी तरहसे भारत पर आधारित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top