Content Writing कर के २४ साल का लड़का कमाता है ४-५ लाख हर महीने

नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख बात करने वाले है की Content Writing कर के २४ साल का लड़का कमाता है ४-५ लाख हर महीने जी हा दोस्तों उत्तर प्रदेश के देवरिया जिल्हे के रहने वाले सुश्रुत कुमार मिश्रा जी एक Freelancer Content Writer है | ८ वी कक्षा तक सुश्रुत जी ने देवरिया से ही पढ़ाई की उसके बाद वे दो साल इलहबाद मे रहे और दो साल लखनऊ मे भी रहे उसके बाद उन्होंने B-Tech (Computer Science) ग्रैजवैशन नोएडा से पूरी करी | बाद मे उन्होंने Sofware Engineer की पद पे Capgemini मे 1.5 साल नौकरी की | लेकिन नौकरी मे सैलरी कम थी और इनको पैसे की बहोत परेशानी आ रही थी फिर उन्होंने You Tube पर सतीश कुशवा जी की विडिओ देखि जिनमे वे Blogging और Content Writing की विडिओ थी और वही से उन्हे पता चला की मे Content Writing कर के भी पैसे कमा सकता हु | उन्होंने शुरुवात मे तो Blogging सुरू की Personal Fianance के बारे मे उसपर ५० से ६० Article पब्लिश भी किए थे लेकिन उसपे उनको कुछ खास विकास नहीं दिख रहा था तो उन्होंने उसपर काम करना बंद कर दिया |

सुश्रुत जी Content Writer कैसे बने ?

सुश्रुत जी के दादाजी English के शिक्षक थे और उन्हे बचपन से ही इंग्लिश मे निबंध लिखवाने जैसे पढ़ाई कराया करते थे | लिखने मे तो उनकी रुचि पहले से ही थी लेकिन जब बाद मे उन्हे पैसे कमाने की बहोत जरूरत थी तब उन्होंने देखा की लिख कर भी ८००० से १०००० कमाए जाते है | तो वे भी कोशिश करने लग गए की मुझे भी काम मिल जाए और मे भी लिख कर पैसे कमाऊ | तो उन्होंने नौकरी के साथ ही Content Writing का काम शुरू कर दिया | उनको महीने के नौकरी करने के लिए Rs.28000 मिलते थे | उनको अपना पहला Client Internshala के जरिए मिला था उनके लिए Article लिखने के लिए उन्हे महीने के Rs.8000 मिल ते थे | वे उस Client के लिए रोज का एक Article लिखा करते थे और उनके आर्टिकल How To वाले होते थे | उस Client के साथ उन्होंने तीन महीने काम किया तो उनका एक Portfolio बन गया था तो अब उनको लगा की ऐसे जनरल आर्टिकल लिख के पैसे नहीं कमा पाऊँगा तो उन्होंने सोचा की जिस Field मे मुझे काम आता है उस Field मे मुझे लिखना चाहिए | तो वे Capgemini मे Salesforce Developer की नौकरी कर रहे थे तो उन्होंने Salesforce पर Articles लिखने चालू कर दिए | Twitter और LinkedIn के माध्यम से उन्होंने Client धुंडने शुरू कर दिए थे तो 1.5 महीने बाद उन्हे एक Client मिला जो उन्हे महीने के Rs.30000 सैलरी दे रहे थे |


sushrut-kumar-mishra-content-writter

कैसे सीखी Content Writing ?

जो उनका पहला Client था उन्होंने सुश्रुत जी को ट्राइल पे रखा एक हफ्ते के लिए तो उन्होंने जे सुरुवात के 5 Articles काफी बेकार लिखे थे तो सात दिन बाद उनके Client ने उनके साथ Online Meeting करी जिसमे उनको Blogs लिखते कैसे है ? Headings क्या होते है ? H1 कैसे लगाते है ? Subtitles कैसे यूस करते है ? Keyword का कहा कहा इस्तेमाल करना है ? इस प्रकार की बाते सिखाई थि | सुश्रुत जी Freelancing से तो कमाते ही है साथ ही उन्होंने अभी खुद की Personal Branding Agency भी शुरू कर चुके है जिससे वे Tech Founders के लिए social Media पे Personal Branding काम करते है | उनके इस पर काम करने का तरीका ऐसा है की वे अपने Client के बारे मे Stories बनाते है उनके लिए Scripts लिखते है और Social Media पे उनके लिए Engagement बढाते है |

Content Writing से ४ – ५ लाख कैसे कमा रहे है ?

सुश्रुत जी ने शुरुवात तो Rs.8000 से करी थी लेकिन आज कल दिक्कत यह है की हर कोई मे Content Writer हु ये लिख देते है लेकिन उनको कंटेन्ट लिखना आता नहीं है | उनका जो पहला Client था उन्होंने सुश्रुत जी को काम सिखाया और उसी काम के अनुभव से जब वे धीरे धीरे बड़े बड़े Clients के लिए काम करने लग गए तब उन्हे एहसास हुआ की जो मार्केट दिखती है और जो मार्केट है उसमे काफी फरक है | क्योंकि आज भी आप Google पे जो और सर्च करो How to write a blog ? और How to do make money from Blogging? आप को सब लोगों के जनरल Information बता देंगे की ऐसे ब्लॉग लिखना है , Heading डाल दो और बस आप का ब्लॉग तयार हो जाएगा लेकिन यह ऐसे नहीं होता है यहा पे SEO के बारे मे कोई ज्यादा बात नहीं करता Technical SEO,On Page SEO,Off Page SEO,Page को Index कैसे करते है | यह सब जब तक आप खुद करोगे नहीं तब तक आप को आएगा ही नहीं और लोग करते ही नहीं है | और कुछ लोग तो सिर्फ Copy Paste कर देते है | इसी वजह से Content Writer ka डिमांड और ज्यादा बढ़ गया है |

शुरुवात मे तो सुश्रुत जी India के Cilents के लिए ही लिखते थे लेकिन उनके College मे एक दोस्त थी और वे Twitter से काफी अच्छा काम कर रही थी उसे पता थ की मार्केट मे चल क्या रहा है | उन्होंने उनके दोस्त के कहने पे Twitter पे Personal Branding करना चालू कर दी फिर उन्हे वहा से पता लगा की Content Writing केवल लिखना नहीं है इसमे बहोत कुछ है करने के लिए | Blog Writng,Technical Blog Writing, Fianance Writing,Copy Writing,Social Media Writing,Ghost Writing तो धीरे धीरे वे सब सीखने लग गए | Twitter से उन्हे ज्यादा पैसे देने वाले Clients मिलने लग गए | उन्होंने वहा से International Clients के लिए काम करना चालू कर दिया क्योंकि ये के clients इन्हे ज्यादा पैसे दे रहे थे | आज सुश्रुत जी एक Article ;लिखने के Rs.20000 से Rs.25000 तक पैसे लेते है | और एक महीने मे 15 से 20 Article लिखते है तो Content Writing कर के ४-५ लाख हर महीने कमा रहे है |

  • यह नीचे दिए गए सुश्रुत कुमार मिश्रा जी कुछ Earning Proof है |
Content Writing payment proof through Paypal
Earning Proof of Content writng Payement through PayPal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top