Chandu Champion मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित चंडू चॅम्पियन

भारत मे सपोर्ट ड्रामा फ़िल्म जैसी काफी बनी है चक दे, दंगल, मैदान, मेरिकॉन, सुल्तान, झुंड जैसी नजने कितनी फिल्म बनी है। इन मे से कुछ चली और कुछ नहीं चली अब इसी सपोर्ट ड्रामा कैटगरी को आगे बढ़ने के लिए एक और फिल्म सामने आई है जिसका नाम Chandu Champion है। इस फिल्मे मे लीड रोल कार्तिक आर्यन निभा रहे है।

यह फिल्म भी एक Bio peak पर आधार है। यह एक सपोर्ट ड्रामा फिल्म है जो श्री मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म मे उन्होंने अपने जीवन मे खेले गए 3 गेम दिखाए है। सबसे पहले कुसस्ती, बॉक्सिंग और आखिर मे स्विमिंग के बरेमे दिखाया है। साथ उन्होंने उनकी जीवाने के स्ट्रगल पार्ट को दिखाया है जिसमे से वे अपने जीवान के स्ट्रगल से कैसे निकले इस के बरेमे काफी अछे से दिखाया है। इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी नीचे देखने को मिलती है।

Chandu Champion Movie Review

NameInformation
Movie Chandu Champion
Directed byKabir Khan
StarringKartik Aaryan
CategorySports Drama
Release date14 June 2024
LanguageHindi
Written byKabir Khan

इस फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के सांगली शहरसे शुरू होती है फिल्म महाराष्ट्र सुरू होने की वाझसे फिल्मे किसी किरदार मराठी मे है उन्होनें काफी मराठी वर्ड इस्तेमाल किए है। सोशल मीडिया, news और खबरों के आधार पर चंडू चॅम्पियन फिल्म का बगत लगाबाग 140 करोड़ है।

चंदू चैंपियन फिल्म की कहानी

यह फिल्म लगभ 2.30 hr की है। इस फिल्म के शूरवात मे 2 स्पोर्ट पर खास ध्यान दिया है बाद मे मुरली कैसे आर्मी जॉइन करता है साथ मे बॉक्सिंग कैसे खेलता है फिल्म के बीच मे आपको आर्मी के one shot action देखने को मिलेगा। जिसे स्मार्ट तरीखेसे काफी अच्छा बनाया गया है। आर्मी की लढाई और कई अछे seen देखान को मिलने वाले है। एक गाने के बाद मुरली को 9 गोलीय लगती है। जिसमे उनका opretion और strugeal लाइफ दिखाई है। 9 गोलीय लगाने के बाद भी अपने सपोर्ट man होने के जिद्द को ना छोड़कर ऑलमापिक की तयारी करना आम बात नहीं है। जी तरहसे कार्तिक आर्यन ने मुरली का किरदार निभाया शायद कार्तिक की बेस्ट मूवी बन सखती है।

Chandu Champion
Chandu Champion

इस फिल्मे के डॉयलॉग भी हार्ड है जैसे ” हम जैसे लोग कमाल दिखने लग गए तो इंसान तरस किसे पे खाएंगे ” ” इतनी बड़ी खुरसी और इतनी छोटी सोच ” इस डॉयलॉग के साथ साइड ऐक्टर जैसे राजपाल यादव, विजय राज इन्होंने काफी कमाल का काम किया है। फिल्म मे इंटरटेनमेंट काफी अच्छा दिया है। ये फिल्म दो से ढाई घंटे की है और आपको बोर नहीं होने देंगी आपको एंगेज रखती है। ओवरॉल देखे तो बहुत दिनों के बाद एक अछि सपोर्ट ड्रामा फिल्म आई है।

Border 2 Release Date : सबसे बड़ी वॉर फिल्‍म बॉर्डर 2 घोषणा

निष्कर्ष

चंदू चैंपियन यह एक फिल्म मनोरंजक और प्रेरणादायक फिल्म है। जिसमे संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास की सच्ची कहानी देखने को मिलती है। यह फिल्म लोगो को आखरी समय तक बांध कर रखता है ओर हर किसी के सिने मे अपनी एक छाप छोड़कर चला जाता है। यह फिल्म मनोरंजन के साथ अपने जीवन मे चुनौती का सामना कैसे यह इस फिल्म देखने को मिलता है चंदू चैंपियन एक उत्कृष्ट फिल्म है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top