2023 मे सनी देओल की गदर फिल्म ने बवाल मचाया। उसी समय सनी देओल ने अपने कुछ आने वाले फिल्मों का खुलासा किया। उस लिस्ट मे सबसे ज्यादा नाम लिया गया वे था Border 2 लंबे समय के बाद आखिर मे 13 जून 2024 को इस फिल्मे की official announcement हुई है। इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी war फिल्म कहा जा रहा है। बॉर्डर फिल्म के ठीक 27 साल बाद अब ये फिल्म देखने को मिलने वाली है।
बॉर्डर 2 को कोण डायरेक्टर कर रहा है ?
हलाकी सनीदेओल के गदर 2 फिल्मे को अच्छे रिविव नहीं मिले लेकिन गदर 2 फिल्म की वजहासे सनीदेओलके एक के बाद एक फिल मिल रही है। बात करे इस फिल्मे के प्रोडुसार की तो भुसन कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधी दत्ता मिलकर इस फिल्म को बनारहे है। इस फिल्म को direction करने वाले है अनुराग सिंग जिन्होंने केसरी, Jatt & Juliet 2 जैसी फिल्म दिए है।
Border 2 का जो टीजर लॉन्च हुआ है उसमे सनी देओल की आवज सुनाई दे रही है। सनी देओल उस वीडियो मे कहते है “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापिस आएगा, उसी वादे को पूरा करने, हिन्दुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है फिर से…” साथ मे backround sound देते हुआए सोनू निघम “सँदेसे आ ते है ..” यह गीत गया रहे है। इस विडिओ को लोग काफी पसंद कर रहे है और जवाब देते हुए कहरहे है “एक और सनीदेओल की ब्लॉक ब्लॉस्टर फिल्म बनाने जा रही है” सोशल मीडिया पर इस फिल्म के विडिओ और पोस्टर काफी ज्यादा विरल हो रहे है।

इस फिल्म का ट्रेलर विडिओ विरल हो रहा है इस विडिओ मे सिर्फ औरसिर्फ सनीदेओलकी आवाज है इस के अलावा फिल्म के कोण कोण है फिल्म की क्या कहानी है किसी के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं दी है। जिस तरह गदर फिल्म ने 500 करोड़ कमए उसी तरह ये फिल्म भी 500 से 1000 करोड़ काम सखती है या आशा है। मेकर्स कहते है Border 2 फिल्म को दुनिया की सबसे बड़ी war फिल्म बनाना चाहते है। इस वजसे सबसे ज्यादा ध्यान उसके प्री Production पर दिया जा रहा है।
बॉर्डर 2 फिल्म की कहानी
इस फिल्म के मेकर्स कोई भी जल्दबाजी करना नहीं कहते। जब Border फिल्म लॉन्च हुई थी उस फिल्म को जेपी दता ने डायरेक्ट किया था। रुमर्स और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ये Border 2 के लिए कोई अलग कहानी नहीं बाएंगे ये उसी रात की कहानी होगी जिस रात उद्ध हुआ था। उस रात लॉनगे वाला की लढाई केवल दल सेना ने नहीं लढ़ी थी वायु सेना और जल सेना ने मिलकर लढ़ी थी इस कहानी के आधार पर ये फिल्म बनाने जा रही है।
सोनाक्षी सिन्हा ने ज़हीर इकबाल के साथ शादी की अफवाहों पर हंसते हुए दिया जवाब
Border 2 Release Date
कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Border 2 के संबंधित एक बात विरल हो रही थी सनी देओल के साथ।आयुषमन खुराना काम करने वाले है जो जल सेना या वायु सेना मे ऑफिसर होंगे हलकी अभी तक मेकर्स ने इस के बरेमे मे कोई भी खुलासा नहीं किया। जैसे गदर 2 ने दसू कमाई की है वैसे है बॉर्डर 2 बी बम्पर कमाई करेंगी यह लोगों की उमीद है। ऐसा न हो गदर की कहानी की तरह इस फिल्म को गलत रिएक्शन मिले। बात करे इस फिल्म के रेलेज डेट की तो अभी तक इस इस फिल्मे रेलेज डेट के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं मिली।