Genius बनानेवाले 9 Steps जिससे आप की जिंदगी बदल सकती है

नमस्कार दोस्तो हमारे Blog पर फिर से आप का स्वागत है | अगर यह लेख आप ने आखिर तक पढ़ा तो मे Guarantee देता हु की आप की जिंदगी बदल जाएगी | तो दोस्तों आज हम आपको Genius बनानेवाले 9 Steps जिससे आप की जिंदगी बदल सकती है | चलिए सुरुवात एक कहानी से करते है |

साल 2011 मे एक बहोत ही Intresting बात सामने आई हुआ ऐसा की एक लड़का था जिसका नाम था Scott Young उसने MIT के चार साल के course को एक साल मे ही Complete कर दिया जब लोगों को पता चला तो लोगों को लगा के ये बंदा तो काफी Intelligent है | बाद मे पता चला की उसने ये सब Free YouTube Videos और MIT की जो Website है उनसे सिखी थी | इसके बाद उसकी और तारीफ होने लगी | बाद मे और पता लगा की उसने 30 दिनों मे एक Basic painting से एक Professional Level Painting बना दी | और साथ मे ही उसने नई Language भी सिख ली थी जो की है Spanish | इसके बाद तो लोग उसके हात मुह धो के पीछे पड गए की भाई ये सब तू कर कैसे रहा है |

Genius बनानेवाले  9 Steps

उसके फिर Blog लिखने शुरू कर दिए | और उसने एक Book भी लिखी जिसका नाम है UltraLearning जिसमे उसने 9 Principles दिए है और हम इस लेख मे इसी 9 Principles के बारे मे जानेंगे | इन Principles को Follow कर के कैसे हम कोई भी नई चीज सिख सकते है वो भी बहोत ही आसानी से | हम एक एक कर के सारे 9 Principles इस लेख मे सीखेंगे तो चलिए शुरू करते है |

1.Meta Learning Principle

सबसे पहले और Important Principle है जिसे कहते है Meta Learning जैसे कि आपकी जितनी भी Knowledge है | उसे हम चार Parts मे Divide करते है | 1.Known Known 2.known Unknow 3.Unknow Known 4.Unknow Unknow | Known Known वो चीज है जो आप को पता है आप को ये छीजे पता है | Example की तौर पर जैसे की आप को पता है की आप को Typing आती है | Known Unknown वो चीजे होती है जो आप को पता है की आप को नहीं आती Example की तौर पर देखे तो आपको पता होता है की आप को Rocket जैसी चीजे बनाना नहीं आता है और देखे तो आप को यह भी पता है की आप Airoplane नही चला सकते हो | फिर आप के पास कुछ ऐसे Segment की Knowledge है जो की Unknown known की Category मे आती है जैसे की आप वे इतनी बार कर चुके हो की आप को यह भी नहीं पता की आपको ये चीजे आती है जैसे की आप ने Shoe Less बांध दिए बिना कुछ सोचे हुए आप ये भी भूल गए की यह चीज आप को आती है और जियसे की आप अगर Car चला रहे है तो आप यह भी भूल जाते है की आप गाड़ी चला रहे हो |

Unknown Uknown यह ऐसी Knowledge है जो की आप को पता भी नहीं है की Exist करती है | जैसे की जैसे की अगर आप 12th मे तो आप को यह पता नहीं होगा की Engineering मे Forier Series और The Laplace Transform भी होता है यह आप की | तो Meta Leraning जो है वो इस प्रकार से काम करती है की आप को जो है वो यह सीखना पड़ेगा की जो Unknwon Unknwon है उसे Known Unknown बनाने पड़ेंगे | यानि की सीधे तोर पे आप को कोई भी नया Subject सीखना है तो आप को यह पता करना पड़ेगा की आप को कॉनसी चीजे नहीं पता | इसका Example देखे तो अगर आप को मान लीजिए की The Intelligent Investor Book पहली बार पढ़ रहे हो तो सिर्फ इसके जो Topic है वही पढ़ने है और छोटी मोटी YouTube Videos देखनी है | और कुछ Specific Questions रखने है की जैसे अगर मे यह जान गया की Stocks के Price बढ़ते कैसे है | इसी प्रकार के और भी की Questions हो सकते है | जब 8 से 10 Questions आप लिख लोगे तो आप का Meta Learning का Step पूरा हो जाएगा |

Meta Learning Principle

2. Focus

हम इसे कहानी से जानने की कोशिश करते है एक लड़की थी जिस का नाम था Marry Somerville यह लड़की अठरवी सदीं मे थी उसे गणित पढ़ना काफी पसंद था लेकिन होता ऐसे था की उस समय पर लड़कियों को गणित पढ़ने के मनाई थी और उसे पढ़ने नहीं दिया जाता था | जब वे लड़की एक दिन गणित पढ़ रही थी तो एक पड़ोस वाली औरत ने उसे गणित पढ़ते हुए देख लिया तो लड़की की माँ को बता दिया माँ उसे बाद मे गणित पढ़ने नहीं देती थी लेकिन लड़की रात के अंधेरे मे एक Question पढ़ के उसे सुलझाने लग जाती थी इससे हुआ यू की उस लड़की को Exactly जो करना उस चीज पर वे Focus करती थी | शादी के बाद भी वे अपने बच्चे को जब दूध पिलाया करती थी तब भी वे Questions के बारे मे सोचती थी यह बाकी सब कामों से पहले अपने गणित पर ही फोकस करती थी इसी लिए वे दुनिया की पहली औरत बनी जो की Royal Astronomical Society मे Select की गई | यही Second Step है जिससे हम लाइफ मे काफी Successful हो सकते है |

Marry Somerville

3. Directness

वत्सल जैसवाल India से Canda शिफ्ट हुए थे सिर्फ ये सोच कर की वे एक बहोत अच्छे Architect बनेंगे लेकिन Graduation Complete करने के बाद उन्होंने बहोत जगा Jobs के लिए Apply किया लेकिन उन्हे काही भी Job नहीं मिली बाद मे उन्हे बहोत ही धासु Idea आया तो उन्होंने Printing Press मे काम चालू कर दिया उस printing press मे जो बड़े बड़े Architect है वो अपनी Architecture Plan प्रिन्ट करने के लिए देते थे | वत्सल उन्ही के प्लांस को स्टडी कर बड़े बड़े आर्किटेकचर के प्लान शिकने लग गए उन्होंने अपने खुद का Portofolio बना के नए खुद के प्लांस बनाए और फिर उन्होंने वे प्लांस नई Forms को दिए और बाद मे उन्होंने तीन Jobs के लिए Apply किया और वे तीनों ही Job मे Select हो गए | और इसे ही कहते है Directerness अगर आप किताबे ही पढ़ते रहेंगे और उन्हे Implement ही नहीं करेंगे तो आप को कुछ भी Result नहीं आएंगे | Books पढ़ने के साथ साथ ही आप को Implement करना पड़ेगा तभी आप को रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे | तभी आपने जो सीखा है वो Exponential Growth देखने को मिलेगी |

Exponential Growth

4. Drill

Benjamen Franklin वो एक मशहूर लेखक बनना चाहते थे लेकिन वो जो भी लिखते थे वो काफी बकवास लिखते थे तो लोग पढ़ नहीं पाते थे | उस समय वे एक Magzine पढ़ते थे जो की है The Spector वो देखते थे इस Magzine के जो लेखक है वे काफी अच्छे तरीके से लिखते थे और वे पढ़ने मे मजा आता था तो Franklin क्या कर ते थे पहले कहानी पढ़ते थे और खुद उसी कहानी को अपने शब्दों मे फिर से लिखते थे | और इस तरीके से जिस चीज की उनमे कमी थी उन्होंने वो शिक ली | बाद मे फिर उन्होंने अपनी एक कहानी लिखी और उनके भाई के Publishing कंपनी थी लेकिन वे डरे हुए थे की दुबारा से अगर लोगों को पसंद नहीं आया तो मेरा भाई मुज पे गुस्सा करेगा इसलिए इन्होंने अपने नाम की जगह एक झुटा नाम लगा के उस कंपनी मे वो कहानी दे दी और इस बार वे कहानी उनको पसंद आ गई और Benjamen Franklin की कहानी Published हो गई | यही हमे सिखाना पड़ेगा और इसी को Drill Principles कहते है | की जो चीज हमे नहीं आती वही चीज हमे बार बार करनी चाहिए जब तक हमे न आ जाए | हम सिर्फ हम जिस चीज मे अच्छे है उसी को विकसित करते रहते है लेकिन हमे जो नहीं आ रहा है उसी चीज पे भी ध्यान देना होगा |

benjamin-franklin


5. Retrieval

अगर देखा जाए तो हम जब Normal Exam होते है तो हम पूरे सालभर पढ़ाई करते है और सिर्फ एक बार हमारी परीक्षा ली जाती है | लेकिन अगर Ultra Learning करनी है तो थोड़ा स सिख के थोड़ा स पढ़ के Real World मे Test करना पड़ेगा | इस Process को जितना छोटा कर सको उतनी ही जल्दी आप विकास कर सकोगे | और वे काम करेगा आगे के Step के साथ |

6. Feedback

मे मेरा साथ हुई घटना को Share कर के इसके बारे मे समझना चाहूँगा | एक दिन मैंने मेरे दोस्त आर्यन से बोल की चल यार Blood Test करावा लेते है लेकिन वो बोल नहीं यार मे नहीं करूंगा मैने पुछा क्यों तो वो बोल अnaगर Blood Test मे कुछ निकाल गया तो मुजे बहोत Tention आ जाएगा | दोस्तों ज्यादातर लोगों का यही Attitude होता है की वे Feedback नहीं लेना चाहते | यह तो वही बात हो गई की एक चिड़िया डाल पे बैठी है और शिकारी उस पर तीर से हमला करने वाला है तो चिड़िया ने आखे बंद कर ली और उसे लग रहा है की अब तीर उसे नहीं लगेगा | यह सोच बिल्कुल गलत है दोस्तों आपको हमेशा Feedback लेना चाहिए क्योंकि आप को यह पता चले की आप गलती क्या कर रहे हो | Feedback दो प्रकार के होते है Positive और Negative तो हमे हमेश Negative Feedback लेना चाहिए क्योंकि हमे पता चले हम गलती क्या कर रहे है |

7. Retantion

Ultra Learning 7th सबसे Important स्टेप्स आता है Retantion | Nigel Richards जो थे वे Worlds Scrable Championship जिते थे लोगो ने बोला ए कोनसी बडी बात है येह तो पेहले भी ३ बार जीत चुके है | बाद मे वे French World Championship जीते थे तो एक अंगरेजी बोलने वाला इंसान French मे Scrable मे कैसे जीत सकता है | लेकिन यह अपने शिकने के Principles किसी के साथ share नहीं करते थे | और Championship जीतने के बाद वे 200 MIles साइकिल चलते गए और साइकिल की Competition भी जीते और वापस उन्हे दोस्तों ने कहा यार अब तो दो Competition जीत गए अप तो Party करते है | उन्हने कहा नहीं नहीं वे वापस 200 मीटर साइकिल चला के अपने घर आ गए | बाद मे जब उनपे Reasearch हुई तो पता चला की वे Retantion के principles फॉलो करते है क्योंकि हम इंससन जो है किसी 2 या 3 चीजों मे काफी अच्छे हो सकते है लेकिन हमे बार बार वही चीजे करनी चाहिए | अगर बचपन मे आपने School मे आप ने कोई Lesson पडा हो तो वे तुम्हें आज याद नहीं होगा क्योंकि आप ने दुबारा Revision नहीं किया था | जैसे की अगर आप Muscles बना रहे हो और बनाने के 1 महीने के बाद अपने बनाना आबंद कार दिया तो धीरे धीरे Muscles कम होने शुरू हो जाएंगे | और जब दो या तीन चीजे आप Choose कर लोगे तो आप को बार बार उस चीज को Practice करनी पड़ेगी तभी वे Perfect बन सकती है | अब Brain की Memory की बात करे तो यह बहोत ही महत्वपूर्ण है की Ebbinghaus’s Forgetting Curves तो कितनी बार आप को Curve Repeat करनी है उसके लिए नीचे दिए गए Image से आप देख सकते हो |

Ebbinghaus's Forgetting Curves

8. Intuition

जो Richards Feynman वे हमारे Albert Einsteine के भी पसंदीदा Scientist थे वे इतने Genius थे के एक बार उन्होंने एक गणित की परीक्षा दी और उस गणित की परीक्षा मे लोगों के गुण झिरों आते थे | लेकिन उन्होंने आधे Time मे वापस आ गए और फिर भी उनके गुण बाकी लोगों से काही गुना ज्यादा थे और उनका पहला क्रमांक आ गया | यह सब Intuition के कारण हुआ आप को की बार चीजे देखते ही पता चल जाती है की यह ये नहीं है यह है | इसके लिए एक पूरी किताब भी लिखी गई है जिसका नाम है Thinking Fast and Slow तो Intuition जो है वो तब होती है जब Feedback Cycle धीमे होती है | आप छोटी छोटी बातो के लिए अगर Feedback नहीं ले रहे हो तो वे Intuition बिना कुछ नहीं कर पाएगा |

Feedback Cycle

9. Experimentation

अगर आप को Maths मे जल्दी से किसी भी नंबर Multiplication याद रकनी है तो आपको Normal Math की जगह Vedic Math पढ़ना चाहिए इससे आप का काफी Time बच जाएगा क्योंकि Vedic Maths के Principles थोड़े अलग है इसे ही Experimentation कहते है | आप को हमेशा दूसरे लोगों की Skill भी सिखनी चाहिए तभी आप की ग्रोथ हो सकती है आप अपनी स्किल लोगों को शिकाइए और उनसे उनका स्किल सीखिए इसे ही Experimentation कहते है |

2 thoughts on “Genius बनानेवाले 9 Steps जिससे आप की जिंदगी बदल सकती है”

  1. Pingback: P Kamble

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top