बॉलीवुड तो हमेशा ही टॉलीवुड और तामिल फिल्मे की रीमेक बनाते रहते है और अक्षय कुमार तो पहले भी रीमेक फिल्मे बना चुके जैसे की हेरा फेरि,भूल भुलैया,राउडी राठोर,बॉस,हॉलिडे,लक्ष्मी, कुछ रीमेक फिल्मे इतनी अच्छी बन जाती है की दर्शकों काफी पसंद आती है. उन्हीं में से एक है फिल्म “सरफिरा” ये फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म “सूरारई पोटरु” की हिंदी रिमेक है, इस तामिल फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और नैशन अवॉर्ड भी हासिल किया था.

“सरफिरा” का निर्देशन सुधा कोंगारा जी ने किया है, और इन्होंने ने ही ओरिजनल फिल्म सूरारई पोटरु का भी निर्देशन किया है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे है, वहीं पारेष रावल और राधिका मदान भी अहम किरदारों में नजर आएँगी. सबसे दिलचस्प बात तो यह है की सूरारई पोटरु तामिल फिल्म के मुख्य ऐक्टर सुरिया भी इस फिल्म मे केमिओ करते हुए नजर आएंगे.
लेकिन “सरफिरा” सिर्फ बड़े नामों और रिमेक वाली फिल्म नहीं है. असल में ये एक सच्ची कहानी जी. आर. गोपीनाथ जी की है जो की जुनून की, हौसलों की और सपनों को पूरा करने की है.
तो चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये शख्स जिसकी जिंदगी फिल्म “सरफिरा” पर आधारित है और वो कौनसी चुनौतियां थीं जिनका सामना उसे करना पड़ा?
एक सपना जो छूना चाहता है आसमान:
“सरफिरा” फिल्म की कहानी जी. आर. गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है. गोपीनाथ आम आदमी को हवाई सफर का सपना दिखाने वाले शख्स हैं. उन्होंने “डेक्कन एयर” नाम की एयरलाइंस की शुरुआत की थी, जिसने ये सपना साकार किया.
लेकिन ये सफर आसान नहीं था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सरकारी नियमों के जंजाल और बड़े व्यापारियों के विरोध को पार करते हुए गोपीनाथ ने अपने मिशन को पूरा किया. उन्होंने साबित किया कि हवाई यात्रा सिर्फ खास तबके के लिए नहीं है, बल्कि हर कोई आसमान का सफर कर सकता है.
किरदार जो जगाते हैं जुनून:
“सरफिरा” के मुख्य किरदार जी. आर. गोपीनाथ को अक्षय कुमार पर्दे पर जीवंत कर रहे हैं. अक्षय कुमार अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, और उम्मीद है कि वो गोपीनाथ के जुनून और दृढ़ता को बखूबी पर्दे पर उतार पाएंगे.
पारेश रावल और राधिका मदान भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में ये झलक दिखती है कि कैसे वो गोपीनाथ के इस सफर में साथ देते हैं.

लेकिन ये किरदार पर्दे पर कैसा जादू बिखेर पाते हैं, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
Also Read This : Kalki 2898 AD Movie Review : अमिताभ बच्चन का दबदबा
रिमेक या नई कहानी?
चूंकि “सरफिरा” एक रीमेक फिल्म है, तो जाहिर सी बात है कि इसकी तुलना मूल फिल्म “सूरारई पोटरु” से की जाएगी. ये दिलचस्प होगा देखना कि क्या निर्देशक सुधा कोंगारा ने हिंदी रिमेक में कहानी में कोई बदलाव किए हैं?

क्या भारतीय दर्शकों के लिए कहानी को कुछ ज्यादा भारतीय बनाया गया है? वहीं सबसे अहम सवाल ये भी है कि अक्षय कुमार के अभिनय की तुलना मूल फिल्म के मुख्य अभिनेता सूरिया से दर्शक कैसे करते हैं?
क्या अक्षय कुमार गोपीनाथ के किरदार में वही दम दिखा पाएंगे जो सूरिया ने दिखाया था? ये सवाल फिल्म रिलीज होने पर ही जवाब मिल पाएंगे. यह फिल्म १२ जुले को रिलीज होने वाली है.