नेटफ्लिक्स पर Kota Factory Season 3 आ गया है। सीरीज में आपको जीतू भैया के साथ वही कैरेक्टर वही इमोशन और साथ में एक स्टूडेंट स्ट्रगल कहानी देखने को मिलने वाली है। जैसे कि हमने देखा है कोटा फैक्ट्री की सीजन के पिछले एपिसोड में स्टुडंट का प्रेशर टेंशंस उनकी स्ट्रगल लाइफ के बारे में यह एक बेहतरीन सीरीज साबित होती है।
कोटा फैक्ट्री सीजन 3 मे आपको लगभग 5 एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं जिनमें हर एपिसोड 40 से 45 मिनट का होगा और आखिरी वाला एपिसोड आपको लगभग 1 घंटे का दिया है। अगर आपको कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के सभी एपिसोड देखने हैं तो लगभग 4 घंटे जाने वाले है। इस सिरीज में आपको लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों असली असलियत दर्शाती है। जिसकी वजह से आपके 4 घंटे कभी बोर नहीं होंगे।

इस सीरीज की शुरुआत पिछले एपिसोड से होगी अगर आपने इस सीरीज के पहले दो पाठ नहीं देखे तो आपको यह चीज देखने में और इस सीरीज के कैरेक्टर को समझने में थोड़ी दिक्कत जरूर होगी। पिछली वेब सीरीज के आखिरी वेब सीरीज में जो जीतू भैया के साथ सबसे बड़ा इमोशनल हादसा हुआ है इसकी वजह से वे सदमे में है और बाकी स्टूडेंट की जेइ मेंस की तैयारी देखने को मिलेगी।
Kota Factory Season 3 Story and Character
बात करें इस सीरीज के कैरेक्टर की तो स्टूडेंट में कैरेक्टर निभा रहे हैं वैभव और टीचर्स में अपने जीतू भैया ही रहने वाले। इन दोनों को आपने इतनी लाइफ ट्रैक पर आगे बढ़ाना है। वे दोनों अपनी अपनी मुश्किल का सामना और अपनी प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करते है इस सीरीज में देखने को मिलने वाले हैं। क्या वैभव और जीतू भैया अपने लाइफ के ट्रैक में कुछ करने वाले हैं या नहीं यह आपको सीरीज़ देखने को बाद ही पता चलने वाला है यही इस सीरीज की कहानी है।
लेकिन पिछले दो सीजन की तरह इस सीजन में भी कुछ बातें रिपीट होने वाली है जैसे की स्टूडेंट लाइफ, टीचर्स लाइफ, बच्चो की दोस्ती, बच्चों पर पढ़ने वाला पढ़ाई का प्रेशर, एग्जाम का टेशन, हेल्थ प्रेशर, फैमिली प्रेशर लेकिन इन सभी प्रेशर में से सबसे बड़ा कंपटीशन में आगे रहने का प्रेशर इन सभी बातों पर बड़ी बार किसी फोकस किया गया है इस सीरीज में और सभी कैरेक्टर ने काफी बढ़िया रोल प्ले किया है। जिसमें वैभव का कैरेक्टर मयूर मोर इसका 2 मिनट का मोनोलॉग है जो पूरी सीरीज में सबसे बढ़िया देखने को मिल सकता है।
Also Read This : राजस्थान के यूट्यूबर ने Salman Khan को दी जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह इस सीजन में स्टूडेंट पर्सपेक्टिव से ज्यादा टीचर पर्सपेक्टिव का ध्यान रखा गया है और इतना ही नहीं रिलेशनशिप और सेल्फ रिस्पेक्ट के बारे में काफी बारीकी से बातें बताई गई है की आपको भी सोचोगे यह बातें मुझे मेरे लाइफ में भी करनी चाहिए। हालांकि यह स्टोरी फिक्शनल है लेकिन लाखों स्टूडेंट की रियल लाइफ के आधार पर बनाई गई है। जिसकी वजह से यह सीरीज आप देखते नहीं हो यह सीरीज आप फिल करोगे और टीवीएस वालों की यानि यह सीरीज बनाने वालों की यही खास बात है वे हर आम इंसान के दिल के अंदर जाकर उन्हें इंटरटेनमेंट करता है।
Also Read This : Anil Kapoor ने किया खुलासा: “No Entry 2” और “Welcome 3” से बाहर होने की असली वजह